आराध्या खुद तय करेगी अपना कैरियर :अभिषेक बच्चन

0

बच्चों के कपड़ों की श्रृंखला पेश करने के लिए दिल्ली आए बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कहा है कि बच्चे रैंप पर उनसे ज्यादा अच्छे से चल सकते हैं। वहीं, आराध्या के फिल्मी कैरियर ज्वाइन करने के सवाल पर जूनियर बी ने कहा है कि आराध्या खुद अपना कैरियर तय करेगी।गौरतलब है मशहूर डिजाइनर रितु बेरी के बच्चों की कपड़ों की श्रृंखला बेबी बेरी पेश करने के लिए राजधा… आराध्या खुद तय करेगी अपना कैरियर :अभिषेक बच्चन

बच्चों के कपड़ों की श्रृंखला पेश करने के लिए दिल्ली आए बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कहा है कि बच्चे रैंप पर उनसे ज्यादा अच्छे से चल सकते हैं। वहीं, आराध्या के फिल्मी कैरियर ज्वाइन करने के सवाल पर जूनियर बी ने कहा है कि आराध्या खुद अपना कैरियर तय करेगी।गौरतलब है मशहूर डिजाइनर रितु बेरी के बच्चों की कपड़ों की श्रृंखला बेबी बेरी पेश करने के लिए राजधानी आए अभिषेक बच्चन ने कहा कि बच्चे रैंप पर मुझसे ज्यादा अच्छे से चल सकते हैं।बकौल अभिषेक, मैं केवल कैमरे के सामने खुद को सहज महसूस करता हूं न कि रैंप पर। यह फैशन कार्यक्रम परमार्थ संगठन ब्लेस्ड हार्ट फाउंडेशन के लिये आयोजित किया गया था ।रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक ने कार्यक्रम के दौरान अपने लोकप्रिय गीतों कजरा रे और बंटी और बबली तथा बोल बच्चन पर ठुमके भी लगाए ।