LAC पर चीन के साथ हुई झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारत की ये झड़प हुई थी. सूत्रों ने दावा किया है कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक या तो हताहत हुए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. देश के वीर जवानों की शहादत के चलते देश में आक्रोश है और लोग काफी दुखी हैं. अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार जैसे सितारों ने भी शहीद जवानों की कुर्बानी को याद किया है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले में ट्वीट किया है.
अनुष्का ने ट्वीट करते हुए लिखा, सेना के जवान की बेटी होने के चलते किसी भी सैनिक की शहादत बेहद पर्सनल लगती है और इससे हमेशा बहुत ज्यादा दुख होता है. इन जवानों का बलिदान और इनके परिवारों का बलिदान हमेशा एक खालीपन छोड़ जाएगा. मैं शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और इन शहीदों के बहादुर परिवार वालों को भगवान हिम्मत प्रदान करे, इसके लिए भी मैं प्रार्थना करूंगी.