गायिका आशा भोंसले ने आज दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया.आशा भोंसले ने एक तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया है, मैडम तुसाद में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण करते हुए.

संग्रहालय में बनी इस प्रतिमा में आशा ताई अपने चिर-परिचित अंदाज में दिख रही हैं. प्रतिमा की साड़ी हल्के क्रीम रंग की है जिसके किनारों पर कढ़ाई की गयी है. उन्होंने मोतियों की माता पहनी है और हाथ में माइक पकड़े हुए हैं.

आशा भोसले ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपनी प्रतिमा के साथ बिलकुल उसकी तरह भाव-भंगिमा बनाकर खड़ी हैं. आशा ताई ने कार्यक्रम के दौरान कपड़े भी प्रतिमा के जैसे ही पहने थे.