मुंबई। मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल को फिल्मी पर्दे पर आसाराम बापू का किरदार निभाना आसान नहीं लगता। उनका कहना है कि यह किरदार निभाना काफी कठिन होगा। इसके लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी। 

आसाराम से प्रेरित आगामी फिल्म सत्संग में बतौर आसाराम अर्जुन रामपाल का नाम लिया जा रहा है। इसीबीच एक बातचीत में उन्होंने कहा है कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी। सचमुच काफी मेहनत करनी होगी…आसाराम बनने के लिए।

उल्लेखनीय है कि सतसंग से लोकप्रियता की बुलंदिया छूने के बाद यौन दुराचार मामले में जेल की हवा खाने वाले आसाराम का किरदार जल्द ही सिनेमाई पर्दे पर भी छाने वाला है। फिल्म निर्माता प्रकाश झा आसाराम से प्रेरित फिल्म सत्संग बनाने जा रहे हैं। फिल्म में आसाराम का किरदार निभाने के लिए फिलहाल अजय देवगन,अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी के नाम चर्चा में हैं। हालांकि बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार अर्जुन रामपाल ही इस किरदार को निभाने जा रहे हैं। 

By parshv