अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली थ्रिलर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को लेकर उत्साहित हैं कि इस फिल्म के जरिए वह अनकहे क्षेत्र में कदम रख रहे है। वह पहली दफा रूपहले पर्दे पर एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं।

उन्होंने कहा कि राज कुमार गुप्ता पहले निर्देशक थे जिन्होंने उनसे पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ की रिलीज के बाद फोन किया। इसके बाद से ही वह उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बतौर अभिनेता उन्हें लगता है कि ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ फिल्म में बेहद अलहदा होगी। यह एक विशेष और महत्वपूर्ण कहानी है जिसे लोगों को बताया जाना जरूरी है। गुप्ता इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ कर रहे हैं।