बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘चीट इंडिया’ का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल है फिर मुलाकात’। ये एक रोमांटिक गाना है। इसमें इमरान का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस दौरान वो हारमोनियम भी बजाते हुए भी नजर आ रहे है। गाने में इमरान और श्रेया धनवंतरी का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है। फिल्म की पर्दे पर पहली बाद इमरान और श्रेया की ये बेहतरीन केमेस्ट्री नजर आएंगी।
बता दें कि फिल्म की कहानी एजुकेशन सिस्टम में होने वाले भ्रष्टाचार पर आधारित है। इस फिल्म में इमरान एक भ्रष्ट प्रोफेसर के किरदार में दिखाई देंगे। जो आमिर स्टूडेंट्स से पैसे लेकर गरीब स्टूडेंट्स की मदद करते है।
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन उन्होंने अपनी रिलीज डेट इस लिए बदल दी क्योंकि उसी दिन कंगना रणौत की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘ठाकरे’ रिलीज हो रही है। इसको देखते हुए चीट इंडिया के मेकर्स ने रिलीज डेट बदल ने का बड़ा निर्णय लिया।