इमरान हाशमी ने संजय दत्‍त के लिए कैंसल किए अपने कार्यक्रम

0

बॉलीवुड स्टार या कहें सीरियल किसर इमरान हाशमी ने संजय दत्‍त के लिए कुर्बानी दी है। आपको पता तो होगा ही इमरान हाशमी की फिल्म ‘एक थी डायन’ रिलीज़ पर है, इस कारण इमरान प्रमोशन में व्यस्त थे। लेकिन अब वे प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनेंगे, इसकी वजह है संजय दत्त।जी हां, जैसा कि आप जानते हैं कि संजय द्त्त को 19 अप्रैल को सैरंडर करना है और संजय दत्त को 19 तारी… इमरान हाशमी ने संजय दत्‍त के लिए कैंसल किए अपने कार्यक्रम

बॉलीवुड स्टार या कहें सीरियल किसर इमरान हाशमी ने संजय दत्‍त के लिए कुर्बानी दी है। आपको पता तो होगा ही इमरान हाशमी की फिल्म ‘एक थी डायन’ रिलीज़ पर है, इस कारण इमरान प्रमोशन में व्यस्त थे। लेकिन अब वे प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनेंगे, इसकी वजह है संजय दत्त।जी हां, जैसा कि आप जानते हैं कि संजय द्त्त को 19 अप्रैल को सैरंडर करना है और संजय दत्त को 19 तारीख से पहले बहुत सारे काम को खत्म करना है। जब फिल्म निर्देशक रेनसील डी सिलवा ने जब इमरान हाशमी को अप्रोच किया तो वे तैयार हो गए और अपनी नई फिल्म को पूरा करने में संजय दत्त का साथ दिया।सीरियल किसर इमरान हाशमी को 13 अप्रैल को किंगडम ऑफ ड्रीम्स जाना था, जहां वे अपनी फिल्म के प्रमोशन करनेवाले थे। इमरान 11,12 अप्रैल को दिल्ली में रहेंगे जहां वे संजय के साथ अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे, इस फिल्म के निर्माता करन जौहर हैं।संजय दत्त के पास महज़ 11 दिन हैं जिसमें उन्हें सब काम कर खुद को 19 तारीख को सरेंडर करना है। इमरान की ‘एक थी डायन’ शुक्रवार 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं कानन लियर है और र्निमाता एकता कपूर, शोभा कपूर,विशाल भारद्वाज,रेखा भारद्वाज। कोनकना सेन शर्मा, हुमा कूरैशी, कल्कि कोचलीन भी इस फिल्म में इमरान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।