ऋत्विक घटक के जीवन पर फिल्म

0

मशहूर फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक के निजी जीवन पर बन रही फिल्म में अभिनेता सास्वत चटर्जी फिल्मकार के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत करेंगे।

घटक की फिल्मों में भी उनके अशांत निजी जीवन की झलक देखने को मिलती थी। उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन कमलेश्वर मुखर्जी करेंगे। सास्वत इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

42 वर्षीय सास्वत ने कहा,…

ऋत्विक घटक के जीवन पर फिल्म

मशहूर फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक के निजी जीवन पर बन रही फिल्म में अभिनेता सास्वत चटर्जी फिल्मकार के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत करेंगे।

घटक की फिल्मों में भी उनके अशांत निजी जीवन की झलक देखने को मिलती थी। उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन कमलेश्वर मुखर्जी करेंगे। सास्वत इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

42 वर्षीय सास्वत ने कहा,  यह मेरे कैरियर की सबसे मुश्किल भूमिका है। बेफिक्र त्विक घटक के चरित्र को निभाना आसान नहीं है। खासकर उनके चेहरे के हाव भावों को दिखा पाना आसान नहीं है। उन्होंने बताया कि मेकअप के बाद उनके लिए घटक के चरित्र को निभाना आसान हो जाता है।

सास्वत ने बताया कि वह फिल्म में जुत्की टाक्को गप्पो के चरित्र नीलकांतो की भूमिका निभा रहे हंै जिसे घटक ने निभाया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने घटक की सभी फिल्में देखी हैं, लेकिन उनके शारीरिक हाव भाव समझने के लिए मैंने जुत्की टाक्को गप्पो दोबारा देखी।

सास्वत ने आगे कहा कि वह फिल्म में नीलकंतो की पत्नी दुर्गा का किरदार निभा रही अनन्या चटर्जी के अभिनय से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि एक दृश्य में अनन्या की आंखों में शून्यता है। यह वाकई लाजवाब था। ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करके अच्छा अभिनय करने की मेरी भूख और बढ जाती है।

सास्वत ने निर्देशक कमलेश्वर की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी शॉट की समझ लाजवाब है।