एंजेलिना ने मंगेतर पिट को प्‍लेन से भेजा इंडियन खाना

0

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली ने भुना गोश्त, चिकेन कोरमा और चिकेन टिक्का जैसे भारतीय व्यंजनों को अपने मंगेतर ब्रैड पिट के लिए विमान से घर भेजने का इंतजाम किया।सन ऑनलाइन के अनुसार 37 वर्षीय एंजेलिना जी-आठ सम्मेलन के लिए यहां एक आधिकारिक दौरे पर आई थीं। उन्होंने यहां सरे स्थित पिट के पसंदीदा करी हाउस से तीन विशेष व्यंजन पैक कराए और उसे घर भेजने का… एंजेलिना ने मंगेतर पिट को प्‍लेन से भेजा इंडियन खाना

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली ने भुना गोश्त, चिकेन कोरमा और चिकेन टिक्का जैसे भारतीय व्यंजनों को अपने मंगेतर ब्रैड पिट के लिए विमान से घर भेजने का इंतजाम किया।सन ऑनलाइन के अनुसार 37 वर्षीय एंजेलिना जी-आठ सम्मेलन के लिए यहां एक आधिकारिक दौरे पर आई थीं। उन्होंने यहां सरे स्थित पिट के पसंदीदा करी हाउस से तीन विशेष व्यंजन पैक कराए और उसे घर भेजने का इंतजाम किया। वहीं एक सूत्र ने बताया, ‘पिट अमेरिका में है और उन्हें अच्छा व्यंजन खाने का बहुत शौक है। उन्हें गत वर्ष के उन दिनों की बहुत याद आ रही थी, जब वे सरे में रहने के दौरान वहां से भारतीय व्यंजन पैक कराकर अपने घर ले जाते थे। एंजेलिना ने पिट के लिए उनकी पसंद का व्यंजन पैक कराया और उसे घर भेजने का इंतजाम किया।वाह एंजेलिना, अभी से पिट की इच्‍छाओं को इतना ख्‍याल आप रख रही हैं, तो शादी के बाद आप क्‍या करेंगी?