बॉलीवुड की पिग्गी चॉप्स प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपने करियर का पहला आइटम नंबर ‘बदमाश बबली’ फिल्म शूटआउट एक वडाला में करती हुई नजर आएंगी। लेकिन प्रियंका को इस आइटम नंबर से ज्यादा इस बात की खुशी है कि उन्हें एकता कपूर के साथ काम करने का मौका आखिरकार मिल गया है।दरअसल, प्रियंका भी एकता कपूर की बहुत बड़ी फैन है। वह चाहती थीं कि उन्हें एकता के साथ…
बॉलीवुड की पिग्गी चॉप्स प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपने करियर का पहला आइटम नंबर ‘बदमाश बबली’ फिल्म शूटआउट एक वडाला में करती हुई नजर आएंगी। लेकिन प्रियंका को इस आइटम नंबर से ज्यादा इस बात की खुशी है कि उन्हें एकता कपूर के साथ काम करने का मौका आखिरकार मिल गया है।दरअसल, प्रियंका भी एकता कपूर की बहुत बड़ी फैन है। वह चाहती थीं कि उन्हें एकता के साथ किसी फिल्म में काम करने का मौका मिले। प्रियंका बताती हैं, ‘मैं एकता कपूर की फिल्ममेकिंग की फैन हूं। इसलिए मेरी इच्छा थी कि मैं एकता कपूर की किसी फिल्म में काम करूं, लेकिन काफी समय से मुझे यह मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में जब उन्होंने मुझे अपनी फिल्म शूटआउट एट वडाला में एक आइटम सॉन्ग बदमाश बबली का ऑफर दिया, तो इसे मैंने तुरंत एक्सेप्ट कर लिया।’हालांकि प्रियंका शूटआउट एट वडाला में आइटम नंबर नहीं करना चाहती थी, लेकिन यह एकता के साथ काम करने की चाहत ही थी, जिसने उन्हें यह ऑफर मानने के लिए मजबूर कर दिया। वह कहती हैं, ‘सच कहूं तो मैं यह आइटम नंबर नहीं करना चाहती थी, लेकिन एकता ने फोर्स किया कि मुझे यह आइटम सॉन्ग करना ही पड़ेगा। फिर इस सॉन्ग के जरिए मेरी इच्छा भी पूरी हो रही थी, तो मैंने इसके लिए हां कर दिया।’वैसे प्रियंका इन दिनों फिल्म ‘गुंडे’ की शूटिंग कर रही है, जिसमें उनके अपोजिट पहली बार रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। दरअसल, यह फिल्म इन दोनों के ही इर्द-गिर्द बुनी गई है।उधर प्रियंका करण जौहर की ‘जंजीर’, राकेश रोशन की कृष-3 भी कर रही है, इसके अलावा भी इस समय उनके पास कई बड़े बैनर्स की फिल्में हैं। यानी आने वाले समय में बड़े पर्दे पर सिर्फ प्रियंका का ही जलवा नजर आएगा।बता दें कि फिल्म शूटआउट एक वडाला में प्रियंका के अलावा पॉर्न एक्ट्रेस सनी लियोन ने भी एक आइटम सॉन्ग किया है। ऐसे में प्रियंका को सनी लियोन से टक्कर लेनी पड़ेगी। हालांकि फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि प्रियंका के आगे सनी नहीं टिकेंगी, क्योंकि प्रियंका के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है।