जॉन की फिल्म शूटआउट एट वडाला पर्दे पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है। फिल्म में कंगना की भी जमकर तारीफ हो रही है। कंगना की भूमिका भी दर्शकों को खूब भा रही है।
वहीं कंगना ने भी कहा कि गैंगस्टर टाइप फिल्में उनके लिए लकी साबित होती रही हैं। अभी तक तो एकता कपूर औऱ कंगना के बीच मतभेद की खबरों से ही बाजार गर्म था लेकिन अब कंगना ने एक समारोह के दौरान कहा कि एक्…
जॉन की फिल्म शूटआउट एट वडाला पर्दे पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है। फिल्म में कंगना की भी जमकर तारीफ हो रही है। कंगना की भूमिका भी दर्शकों को खूब भा रही है।
वहीं कंगना ने भी कहा कि गैंगस्टर टाइप फिल्में उनके लिए लकी साबित होती रही हैं। अभी तक तो एकता कपूर औऱ कंगना के बीच मतभेद की खबरों से ही बाजार गर्म था लेकिन अब कंगना ने एक समारोह के दौरान कहा कि एक्शन फिल्में उनके लिए लकी रही हैं और फिल्म शूटआउट एट वडाला भी उनके करियर के लिए लकी साबित हुई है।
साथ ही कंगना ने अपने और एकता के बीच मतभेदों की खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह इस फिल्म के लिए एकता का धन्यवाद करती हैं कि उन्होंने इतना प्रभावशाली किरदार उन्हें ऑफर किया।
कंगना ने फिल्म की सफलता पर आयोजित एक समारोह में कहा, “मुझे लगता है कि गैंग्स्टरों वाली फिल्में मेरे लिए भाग्यशाली हैं। 2006 में मेरी पहली फिल्म ‘गैंग्स्टर’ भी सफल हुई थी, इसके बाद ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और अब ‘शूटआउट एट वडाला’ भी सफल रही।”
गौरतलब है कि संजय गुप्ता निर्देशित ‘शूटआउट एट वडाला’ गैंगस्टर मान्या सुर्वे की जिंदगी पर आधारित है, जिसे मुंबई पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम ने मान्या सुर्वे की भूमिका निभाई है जबकि कंगना ने उनकी प्रेमिका विद्या जोशी का किरदार निभाया है।