एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में तो अक्षय कुमार अपना कमाल दिखा ही चुके हैं अब वह अलग तरह की फिल्में भी करना चाहते हैं।बकौल अक्षय, मुझे सभी तरह की फिल्में पसंद है। मुझे कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन, रोमांस पसंद है, नकारात्मक भूमिकाएं भी पसंद है। इसलिए, खास तरह की फिल्में मेरी प्राथमिकता में नहीं है।गौरतलब है अक्षय दो वर्ष पहले तक वह कॉमेडी फिल्मों में काफी दिलच…
एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में तो अक्षय कुमार अपना कमाल दिखा ही चुके हैं अब वह अलग तरह की फिल्में भी करना चाहते हैं।बकौल अक्षय, मुझे सभी तरह की फिल्में पसंद है। मुझे कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन, रोमांस पसंद है, नकारात्मक भूमिकाएं भी पसंद है। इसलिए, खास तरह की फिल्में मेरी प्राथमिकता में नहीं है।गौरतलब है अक्षय दो वर्ष पहले तक वह कॉमेडी फिल्मों में काफी दिलचस्पी ले रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने हेरा फेरी, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला और सिंह इज किंग जैसी कॉमेडी फिल्में की। अभिनेता कहते हैं, लेकिन अब मैं कहूंगा कि मैंने अपना नजरिया बदला है।आगामी दिनों में अक्षय की वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन तथा एक और एक्शन फिल्म बॉस आएगी। गजनी के निर्देशक एआर मुरूगादॉस की भी एक अनाम फिल्म वह कर रहे हैं।