शाहरुख खान और रितिक रोशन में इस बार दंगल था… खुद को ज्यादा काबिल बताकर रईस बनने का. अब दोनों फिल्में की पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है.
आंकड़े बताते हैं कि रईस और काबिल की टक्कर में शाहरुख खान एक बार फिर रितिक रोशन के ‘बड़े भाई’ साबित हुए हैं. वैसे, कमाई में शाहरुख की फिल्म ही आगे रहेगी, इसका अंदाजा दोनों फिल्मों की प्रीबुकिंग से ही हो गया था. रईस को जहां करीब 12 करोड़ की प्रीबुकिंग मिली थी, वहीं काबिल का आंकड़ा 3 करोड़ के करीब का था.
वहीं शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ की पहले दिन की कमाई 20.42 करोड़ बताई जा रही है. इस अमाउंट को तरण आदर्श ने ट्वीट किया है.
इसी के साथ शाहरुख खान ने बॉलीवुड के इस वहम को भी तोड़ दिया है कि जनवरी के महीने में फिल्मों को बंपर ओपनिंग नहीं मिलतीं और न ही ये बड़ी हिट साबित हो पाती हैं.
जहां तक ‘काबिल’ की बात है तो फिल्म ने करीब 11 करोड़ कमाए हैं. तरण आदर्श ने इस फिल्म की जानकारी भी दी है