करिश्मा कपूर ने पेरेंटिंग पर लिखी किताब

0

हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्मा कपूर का एक नया रूप सबसे सामने आया है। करिश्‍मा ने पेरेंटिंग के अपने एक्‍सपीरियंस को एक किताब के रूप में पेश किया है। इस किताब में उन्‍होंने महिलाओं के लिए मां बनने के बाद के समय के लिए कुछ उपयोगी जानकारी दी गई है। किताब इसी महीने बाजार में पहुंचने की उम्मीद है।

करिश्‍मा ने एक जमाने में सिल्‍वर स्‍क्रीन पर खूब धूम…

हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्मा कपूर का एक नया रूप सबसे सामने आया है। करिश्‍मा ने पेरेंटिंग के अपने एक्‍सपीरियंस को एक किताब के रूप में पेश किया है। इस किताब में उन्‍होंने महिलाओं के लिए मां बनने के बाद के समय के लिए कुछ उपयोगी जानकारी दी गई है। किताब इसी महीने बाजार में पहुंचने की उम्मीद है।

करिश्‍मा ने एक जमाने में सिल्‍वर स्‍क्रीन पर खूब धूम मचाई। बॉलीवुड में उनकी गिनती पहली कतार की हीरोइनों में हुआ करती थी, लेकिन अब वह एक हाउस वाइफ की जिंदगी बिता रही हैं। लेकिन लगता है कि हाउस वाइफ बनकर भी वो जिंदगी का पूरा लुत्‍फ उठा रही हैं। इसलिए उन्‍होंने अपने एक्‍सपीरियंस एक किताब के रूप में पेश किए हैं। पेंगुइन द्वारा इस किताब ‘माई यम्मी मम्मी गाइड: फ्राम गेटिंग प्रेगनेंट टू लूजिंग आल द वेट एंड बियांड’ को प्रकाशित किया गया है।

किताब के प्रकाशक का कहना है कि इस किताब में मातृत्व के रास्ते पर कदम रखने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य, फिटनेस, सौंदर्य और फैशन से लेकर नवजात की देखभाल, उसे सही तरीके से पालने के साथ साथ कामकाज से तालमेल बिठाने और आने वाली जिंदगी के लिए तैयार करने के बारे में तमाम जानकारी संकलित की गई है।

गौरतबल है कि करिश्मा खुद दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने बच्चों के लालन-पालन से जुड़े अपने तमाम अनुभव को इस किताब के जरिए मां बनने वाली औरतों के साथ साझा करने की कोशिश की है।