फिल्मी सितारों को हमेशा लोग जज करते रहते हैं। किसी का वजन जरा सा भी बढ़ा या चेहरे पर सलवट दिखी कि फौरन बातें बनना शुरू हो जाती है। आमतौर पर मां बनने के बाद महिला का वजन बढ़ता ही है, लेकिन हीरोइनों को इस मामले में काफी जूझना पड़ता है। करीना कपूर खान हाल ही में मां बनी हैं और उनका बढ़ा हुआ वजन चर्चा का केन्द्र बन गया है। करीना पर पड़ रहे दबाव से शिल्पा शेट्टी अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि उन्हें भी मां बनने के बाद इसी तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक अभिनेत्री के रूप में मैं करीना की भावनाएं और उन पर पड़ रहे दबाव को अच्छी तरह समझ सकती हूं। मैं जब मां बनी थी तब मुझे भी इसी तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। मां बनने के बाद मैं पांच महीने तक अपने घर से बाहर नहीं निकली थी। शिल्पा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब बढ़े वजन के साथ वे अपने पति के साथ बाहर निकली तो कुछ महिलाएं उनके वजन के बारे में बात कर हंस रही थी और इससे शिल्पा को बेहद गुस्सा आया था। शिल्पा का कहना है कि मां बनने के बाद वजन बढ़ता है और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। यदि आप दृढ़ संकल्प कर लें तो वजन कम किया जा सकता है।
गौरतलब है कि करीना कपूर ने हाल ही में कहा था कि वे अपने शेप में जल्दी से वापस आना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने अपने बारे में कमेंट्स पढ़े हैं और इससे उनको बेहद तकलीफ हुई है।