टीवी पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ एक दशक बाद फिर से दर्शकों के बीच होगा। हाल ही में मोस्ट अवेटेड सीरियल का नया प्रोमो रिलीज किया गया। इस प्रोमो में ‘कोमोलिका’ की झलक देखने को मिल रही है। नए प्रोमो में ‘कोमोलिका’ का सिग्नेचर ‘निक्का’ भी सामने आ गया है।
इस प्रोमो को एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते एकता कपूर ने लिखा, ”कुछ बड़ा शुरू होने वाला है…टीवी पर…बहुत ज्यादा प्रमोशन…कड़ी मेहनत…बिना किसी उम्मीद के…कसौटी जिंदगी के…स्टार प्लस पर रात 8 बजे से।
शो की बात करें तो इस नए शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडीज निभा रही हैं। वहीं अनुराग बासु का किरदार पार्थ सामथान निभा रहे हैं।वहीं हिना कमोलिका के किरदार में नजर आएंगी।यह सीरियल 25 सितंबर से शुरू होगा।