कांस के रेड कार्पेट पर हॉट शर्लिन के जलवे

0

कामसूत्र बाला यानी हॉट शर्लिन चोपड़ा की फिल्म काम ‘कामसूत्र 3डी’ की पहली तस्वीर लोगों को सामने आखिरकार आई ही गई।

कांस समारोह में फिल्म की हिरोईन शर्लिन चोपड़ा ने अपने हुस्न का ऐसा जादू बिखेरा कि लोगों की आखें फटी की फटी रह गई। काले रंग के पारदर्शी लिबास में शर्लिन ने करोड़ो लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस हॉट बाला ने ट्विटर के ज़रिये अपने फैन्स को जा…

कांस के रेड कार्पेट पर हॉट शर्लिन के जलवे

कामसूत्र बाला यानी हॉट शर्लिन चोपड़ा की फिल्म काम ‘कामसूत्र 3डी’ की पहली तस्वीर लोगों को सामने आखिरकार आई ही गई।

कांस समारोह में फिल्म की हिरोईन शर्लिन चोपड़ा ने अपने हुस्न का ऐसा जादू बिखेरा कि लोगों की आखें फटी की फटी रह गई। काले रंग के पारदर्शी लिबास में शर्लिन ने करोड़ो लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस हॉट बाला ने ट्विटर के ज़रिये अपने फैन्स को जानकारी दी कि आज की रात कामसूत्र 3डी का दूसरा ट्रेलर कांस फिल्म उत्सव में दिखाया जाएगा।

निर्देशक रुपेश पॉल की फिल्म कामसूत्र 3डी में शर्लिन ने कोई कसर नहीं छोड़ी,सारी हदे पार दी हैं।  निर्देशक रुपेश ने शर्लिन की अदाओं को किस तरह फिलमाया है या रुप दिया है वह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। वैसे शर्लिन ने इस फिल्म आइटम नंबर के साथ- साथ न्यूड सीन भी दिए हैं जिसकी वे पहले ही पबलिसीटी ट्विटर के ज़रिये कर चूकी हैं।