बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ का पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें वे बेहद हॉ़ट एंड सेक्सी दिख रही हैं। इस कारण थोड़े अंतराल के बाद वे फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस समय शर्लिन एमटीवी के रियालिटी शो ‘स्पिल्टजविला 6’ की शूटिंग के लिए केरल में हैं।इस पोस्टर में शर्लिन की फोटो बेहद हॉट लग रही है, जिसमें वह बैड पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ का पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें वे बेहद हॉ़ट एंड सेक्सी दिख रही हैं। इस कारण थोड़े अंतराल के बाद वे फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस समय शर्लिन एमटीवी के रियालिटी शो ‘स्पिल्टजविला 6’ की शूटिंग के लिए केरल में हैं।इस पोस्टर में शर्लिन की फोटो बेहद हॉट लग रही है, जिसमें वह बैड पर लेटी हुई हैं। शर्लिन ने खुद ये फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर पोस्ट किया है। साथ ही कामसूत्र 3डी की बाला ने लिखा है कि इस फिल्म का शो केस कुछ दिनों पहले कांस फिल्म समारोह में हो चुका है।शर्लिन की किस्मत थोड़ी अच्छी ज़रूर है, क्योंकि कुछ समय पहले शर्लिन ने अपनी फिल्म की क्लीपिंग निर्माता रुपेश पॉल की इजाज़त लिये बैगर ही यू-ट्यूब पर पोस्ट कर दिया था। इससे रुपेश पॉल शर्लिन की हरकत से परेशान हो गए थे औऱ उन्हें इस फिल्म से निकालने का मन बना लिया था। पर बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और इस बाला की फिल्म में एंट्री हो गई। यह फिल्म सिनेमाघरों में मई तक आएगी।