कार हादसे की खबर गलत, मैं ठीक हूं: अमिताभ

0

महानायक अमिताभ बच्चन ने दुर्घटना में बाल-बाल बचने की मीडिया में आई खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि यह खबर गलत है और उनके साथ कोई हादसा नहीं हुआ है.

हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे बच्चन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि यह खबर गलत है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

बच्चन ने अपने ट्वीटर पर लिखा. कुछ शुभचिंतकों और मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि कोलकाता में मेरी गाड़ी के साथ दुर्घटना हो गई है, जिसमें मैं बाल बाल बच गया. यह गलत खबर है कोई हादसा नहीं हुआ है. मैं ठीक हूं.

महानायक कोलकाता में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने गए थे. खबर में कहा गया था कि लौटते समय यह दुर्घटना हुई. हादसे में कार का पिछला पहिया निकलने का उल्लेख था.