बॉलीवुड में एक के बाद एक कई सुपर हिट फिल्में देने वाली मनीषा कोइराला आखिरकार कैंसर को मात देकर वापस मुंबई लौट चुकी हैं।
लंबे समय से अमेरिका में इलाज कराने वाली मनीषा की तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के ही जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी बीमारी के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी लेकिन सूत्रों ने बताया था…
बॉलीवुड में एक के बाद एक कई सुपर हिट फिल्में देने वाली मनीषा कोइराला आखिरकार कैंसर को मात देकर वापस मुंबई लौट चुकी हैं।
लंबे समय से अमेरिका में इलाज कराने वाली मनीषा की तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के ही जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी बीमारी के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी लेकिन सूत्रों ने बताया था कि जसलोक अस्ताल में कैंसर का इलाज करने वाले डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
कुछ समय बात जब यह बात सार्वजनिक हुई तो सभी चौंक गए। खबरें मिली की मनीषा को गर्भाशय का कैंसर है और वह इसके इलाज के लिए अमेरिका जाएगी। जब वह अमेरिका में थी तो बॉलीवुड के दबंग खान सलमान उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने उनकी हर तरह से मदद करने की घोषणा की।
खबरों की मानें तो शादी के बाद मनीषा की अपने पति से ज्यादा नहीं बनी और कई मौकों पर उन्हें ज्यादा शराब पीते देखा गया जिससे उन्हें कैंसर होने का खतरा बढ़ गया था। खैर अब वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद वापस आ गई है और पहले की ही तरह सुंदर दिखाई दे रही हैं।