कोरोना:पति आनंद संग भारत लौटीं सोनम कपूर, खुद को घर में किया आइसोलेट

0

कोरोना वायरस के चलते कई लोग ट्रेवलिंग अवॉयड कर रहे हैं और सेफ जगह पर ही रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं जो लोग देश से बाहर हैं उनके लिए घर से दूर रहना काफी मुश्किल है। घर से दूर रहना कितना मुश्किल है इस बात को इन दिनों सबसे ज्यादा एक्ट्रेस सोनम कपूर अच्छे से महसूस कर रही हैं।

दरअसल, बीते कई दिनों से सोनम पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में थींऔर वे अपने घर को काफी मिस कर रही थीं। अब वे भारत आ गई हैं और इस बारे में रवाना होने से पहते खुद ही जानकारी दी थी। सोनम की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में सोनम मास्क लगाए दिख ही हैं। इसके अलावा सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं-‘मैं अपने पति के साथ भारत की ओर रवाना हो रही हूं। घर पहुंचने के लिए अब और सब्र नहीं हो रहा है। लव यू ऑल।’ भारत में एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्होंने भारतीय सरकार और उनके द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की।

मालूम हो कि एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे हर शख्स की स्क्रीनिंग हो रही है और इस बात की तसल्ली की जा रही है कि बाहर से आ रहा कोई भी शख्स वायरस से संक्रमित तो नहीं है।