कोलकाता से एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बाइक सवार ने फेमस बंगाली एक्ट्रेस की कार पर हमला कर दिया। आरोप है कि बाइक सवार ने एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार के शीशे को मुक्का मारकर तोड़ दिया और कथित तौर पर उन पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना शुक्रवार शाम को साउथ कोलकाता के सदर्न एवेन्यू में हुई। घटना के दौरान बंगाली एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की और पूरी घटना बताई।
एक्ट्रेस पायल मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर बताया कि कोलकाता में जब वह अपनी गाड़ी चलाकर साउथ एवेन्यू से जा रही थीं, तभी अचानक एक बाइक आया और उनकी गाड़ी से टकरा गया। इस घटना का खुलासा पायल मुखर्जी ने फेसबुक लाइव के जरिए किया। वीडियो में पायल मुखर्जी बहुत परेशान नजर आ रही हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पायल मुखर्जी काफी इमोशनल नजर आईं, वो काफी डरी हुई लग रही थीं। उन्होंने कहा कि घटना के समय वो कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रही थीं तभी एक बाइक उनकी कार से टकरा गई। बाइक सवार ने गाड़ी का शीशा नीचे करने के लिए कहा और जब पायल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो वो गुस्से में आ गया और शीशा तोड़ दिया। इस दौरान उसने कार में कुछ सफेद पाउडर भी डाला। पायल मुखर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को पकड़ लिया।