मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी वर्ष 1992 में आई अपनी हिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ के सीक्वल में फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं.

निर्माता मनोज देसाई ने बताया, ‘‘सीक्वल के लिए पटकथा लिखी जा रही है. यह फिल्म बेहद पसंद की गई फिल्मों में से एक है और हमने इसे दोबारा लेकर आने के बारे में सोचा. हमने बच्चन साहब को इस बारे में एक छोटा सा आइडिया दे दिया है. हमें उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. एक बार पटकथा का काम पूरा हो जाए तो हम उनसे दोबारा मिलकर उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार बच्चन साहब सीक्वल के लिए अपनी सहमति दे दें तो हम जाकर श्रीदेवी से फिल्म के बारे में बात कर सकते हैं. इस फिल्म में युवा पीढ़ी के भी कलाकार होंगे.’’

मूल फिल्म का निर्माण भी देसाई ने ही किया था. यह एक ऐसे अफगानी सरदार की कहानी थी जो प्यार और प्रतिशोध के बीच उलझ जाता है.

देसाई ने कहा, ‘‘अभी हम पटकथा पर काम कर रहे हैं इसलिए हम कहानी के बारे में कुछ नहीं बता सकते.’’

भारत और अफगानिस्तान दोनों में फिल्माई गई खुदा गवाह 1992 में दोनों ही देशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

अमिताभ और श्रीदेवी पिछली बार गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में एक साथ नजर आए थे.

By parshv