प्रोड्यूसर आजकल अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए प्रमोशन और पब्लिसिटी के अलावा प्रार्थना का सहारा भी लेते हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
शायद ही कोई हीरो-हीरोइन हो जो अभी तक ख्…
प्रोड्यूसर आजकल अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए प्रमोशन और पब्लिसिटी के अलावा प्रार्थना का सहारा भी लेते हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
शायद ही कोई हीरो-हीरोइन हो जो अभी तक ख्वाजा के दर पर अपनी फिल्म के लिए जियारत करने न पहुंचा हो। दरगाह खादिम के अनुसार अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और एकता कपूर ने अपने प्र्रशंसकों की मौजूदगी में ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढ़ाकर अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
बता दें कि अक्षय और सोनाक्षी के यहां आने की खबर फैलते ही यहां उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई और तीनों को मुख्य भवन तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार वे ख्वाजा के दर पर पहुंच ही गए।