गो गोवा गोन में चलेगा सैफ का जादू: निर्देशक

0

जॉम्बी फिल्म गो गोवा गोन की निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी के का मानना है कि फिल्म में सैफ अली खान जैसे प्रसिद्ध अभिनेता के होने से ज्यादा दर्शक उनकी फिल्म देखने आएंगे।भारत की पहली जॉम्बी फिल्म के तौर पर प्रचारित इस फिल्म में सैफ एक रूसी माफिया बने हैं, जो एक जॉम्बी-हंटर भी हैं। इस निर्देशक जोड़ी ने कहा, किसी मशहूर अभिनेता के फिल्म में हो… गो गोवा गोन में चलेगा सैफ का जादू: निर्देशक

जॉम्बी फिल्म गो गोवा गोन की निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी के का मानना है कि फिल्म में सैफ अली खान जैसे प्रसिद्ध अभिनेता के होने से ज्यादा दर्शक उनकी फिल्म देखने आएंगे।भारत की पहली जॉम्बी फिल्म के तौर पर प्रचारित इस फिल्म में सैफ एक रूसी माफिया बने हैं, जो एक जॉम्बी-हंटर भी हैं। इस निर्देशक जोड़ी ने कहा, किसी मशहूर अभिनेता के फिल्म में होने से इसके दर्शक बढ़ जाते हैं। सैफ की वजह से इस फिल्म को देखने के लिए ज्यादा लोग आएंगे। लेकिन यह फिल्म सैफ से ज्यादा अपनी कहानी के लिए पसंद की जाएगी। उन्होंने कहा, हमने सोचा कि शुरुआत में सैफ इस फिल्म के लिए भीड़ खींचने में मददगार होंगे।गो गोवा गोन के सह निर्माता सैफ अली खान इस फिल्म में एक बिल्कुल ही नए रूप में नजर आएंगे। फिल्म में उन्होंने ब्लॉन्ड लुक लिया है, शरीर पर टैटू बनवाए हैं और रूसी भाषा भी सीखी है। यह फिल्म दो दोस्तों कुणाल खेमू और वीर दास की कहानी है जो एक अन्य दोस्त आनंद तिवारी के साथ गोवा घूमने जाते हैं।इस फिल्म के ट्रैलर को अब तक बीस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जिससे दोनों ही निर्देशक काफी खुश हैं।