घनचक्कर के लिए किटी पार्टी करेंगी विद्या बालन

0

मुंबई। विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म घनचक्कर का प्रमोशन करने के लिए किटी पार्टी करेंगी। विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म घनचक्कर के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि एक बार उन्होंने और विद्या ने एक पार्टी में महिलाओं को बाते करते सुना था। महिलाएं अपनी गृहस्थी के बारे में और अपने पतियों के बारे में बात कर रही थी। 

निर्देशक ने कहा कि पार्टी में महिलाओं की बात सुनकर उन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन का आइडिया मिल गया। बताया जाता है कि विद्या चंडीगढ़, दिल्ली और लखनऊ में होने वाली किटी पार्टी में शिरकत करेंगी। इस तरह वो अपनी फिल्म घनचक्कर का प्रमोशन कर सकती है

गौरतलब है कि यूटीवी के बैनर तले बनी राजकुमार गुप्ता निर्देशित घनचक्कर फिल्म में विद्या बालन ने हाउस वाइफ का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विद्या के अलावा इमरान हाशमी की भी मुख्य भूमिका है। घनचक्कर 28 जून को रिलीज होगी।