बॉलीवुड की चौथी खान कहे जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन के बारें में जितना भी बोला जाए काम होगा। आखिरकार वे जो भी करती है, पलक झपकने से पहले ही सब जगह मशहूर हो जाती है।अजी बात ज़रा यू हैं कि विद्या की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है घनचक्कर, सही पहचाना आपने, इस फिल्म में तो इमरान हाशमी भी हैं। ये दोनों कलाकार डर्टी पिक्चर में भी थे। निर्देशक राज कुम…
बॉलीवुड की चौथी खान कहे जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन के बारें में जितना भी बोला जाए काम होगा। आखिरकार वे जो भी करती है, पलक झपकने से पहले ही सब जगह मशहूर हो जाती है।अजी बात ज़रा यू हैं कि विद्या की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है घनचक्कर, सही पहचाना आपने, इस फिल्म में तो इमरान हाशमी भी हैं। ये दोनों कलाकार डर्टी पिक्चर में भी थे। निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने इन दोनों जोड़ी को लेकर फिर कुछ डर्टी करने की कोशिश की है, पर वह क्या यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।सूत्रों अनुसार पता चला है कि घनचक्कर में अभिनेत्री विद्या बालन का लुक डर्टी पिक्चर से भी डर्टी होनेवाला है। घनचक्कर में विद्या एक बुरे ड्रेसिंग सेंस में दिखाई देंगी। सूत्रों का कहना है कि जब हम पांच की राधिका यानी विद्या फिल्म इंडस्ट्री में एंटर हुई थी उस समय उन्होंने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबको चौंका दिया था। इसके लिये वे सब्यासाची साड़ी का धन्यवाद करती हैं।पत्रकारों से बातचीत के दौरान विद्या ने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार क्रेजी व विचित्र महिलाओं की तरह होगा। साथ ही वे कहती हैं कि हर महिला को अपने काम के प्रति विश्वास होना चाहिए, कुछ इस ही प्रकार का किरदार वे इस फिल्म में निभा रहीं हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी। देखते हैं फिर से इमरान और विद्या की जोड़ी परदे पर क्या कमाल करती हैं।