चंद दिनों में प्रीति‍ के घर बजेगी शहनाई, अमेरिका में होगी शादी!

0

अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की ‘डिंपल क्वीन’ प्रीति‍ जिंटा की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जब उन्होंने अपना बर्थडे सलमान खान, सोहेल खान और बॉबी देओल के साथ मनाया था. उसके बाद अब प्रीति‍ की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है.

सूत्रों की मानें तो प्रीति‍ अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ इसी महीने शादी कर सकती हैं. इससे पहले बीते साल नवंबर में भी ऐसी अफवाह सामने आई थी, लेकिन तब प्रीति‍ ने खुद ट्विटर के जरिए इसे खारिज कर दिया था.

फिलहाल सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस बार प्रीति‍ अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड के साथ शादी को लेकर सीरियस हैं. शादी के फंक्शन 12 से 16 फरवरी तक अमेरिका में ही होंगे. इस शादी की तैयारियां पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी हैं.

बता दें कि प्रीति के ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ लॉस एंजेलिस में एक फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. जीन की मुलाकात प्रीति जिंटा से कुछ साल पहले उनके एक US ट्रिप के दौरान हुई थी. सूत्रों की मानें तो जीन प्रीति को बहुत अच्छे से समझते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं.