बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया खा। इस फिल्म की सक्सेस के बाद से ही कार्तिक के सितारे बुलंदियों को छू रहे हैं। कार्तिक की झोली में इन दिनों बैक टू बैक फिल्में हैं। हाल ही उनकी फिल्म ‘लुका छुपी’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दिखाया। वहीं कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं।

इसी बीच कार्तिक के हाथ एक और फिल्म लग गई है। खबरों की मानें तो कार्तिक ‘चश्मे-बद्दूर’ के सीक्वेल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकलीन फर्नांडिस दिख सकती हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म में कार्तिक को लेना चाहते हैं। जैकलीन फर्नांडिस को स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और वह जल्द फिल्म साइन कर सकती हैं।

पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा-‘कार्तिक की फिल्में 80-100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही है। इसलिए मेकर्स कार्तिक को लेना चाहते हैं। चश्मे बद्दूर फनी, हैप्पी कॉमेडी फिल्म है और कार्तिक ऐसी फिल्में करने में माहिर हैं।’ सूत्र ने आगे कहा कि मेकर्स ने कार्तिक से बात शुरू कर दी है। कार्तिक उदयपुर से लव आज कल 2 की शूटिंग से लौट कर आने के बाद डायरेक्टर से मिलेंगे।

बता दें कि इसके पहले कार्तिक और जैकलीन कन्नड़ फिल्म ‘किरकी पार्टी’ के रीमेक में काम करने वाले थे, लेकिन अब इस फिल्म को रोक दिया गया है। दोनों ने साथ में एक कमर्शियल किया है। काम की बात करें तो कार्तिक लव आजकर 2 के अलावा ‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे हैं।