बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अपने गोल्फर पति ज्योति रंधावा के साथ आपसी सहमति से उन्होंने तलाक के लिए याचिका दायर की है।

चित्रांगदा (37) ने पुष्टि की है कि वह अपने पति के साथ गुड़गांव की अदालत जरूर गयी थी, लेकिन दावा किया कि एक संपत्ति विवाद को लेकर आंतरिक सुलह के लिए वह वहां गयी थी।

गौरतलब है मीडिया खबरों में कहा गय…

चित्रांगदा सिंह ने तलाक संबंधी खबरों को खारिज किया

बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अपने गोल्फर पति ज्योति रंधावा के साथ आपसी सहमति से उन्होंने तलाक के लिए याचिका दायर की है।

चित्रांगदा (37) ने पुष्टि की है कि वह अपने पति के साथ गुड़गांव की अदालत जरूर गयी थी, लेकिन दावा किया कि एक संपत्ति विवाद को लेकर आंतरिक सुलह के लिए वह वहां गयी थी।

गौरतलब है मीडिया खबरों में कहा गया था कि मतभेद के कारण चित्रांगदा और रंधावा (41) ने शुक्रवार को परिवार अदालत में तलाक याचिका दायर की थी। चित्रांगदा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इंकार किया कि उनकी शादी संकट में है।

बकौल चित्रांगदा, यह सच नहीं है। हमलोग एक संपत्ति विवाद के मामले में आतंरिक सुलह के लिए कोर्ट गए थे। और इसी वजह से अटकलें लगायी गईं। हालांकि इस तरह की खबरें भी आईं कि अदाकारा को मुंबई में फिल्म संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में कठिनाई हो रही है।

चित्रांगदा के एक निकट सूत्र ने दावा किया कि उनके विवाह को लेकर लगाई जा रही अटकलों की वजह से अदाकारा और उनका परिवार काफी परेशान है। चित्रांगदा और रंधावा के अदालत जाने के बाद से अटकलों का बाजार गर्मा गया और अदाकारा ने भी समाचार की पुष्टि नहीं की।

मालूम हो, चित्रागंदा और ज्योति रंधावा वे वर्ष 2001 में शादी रचायी थी। उनकी शादी के बारे में पहले भी खबरें आती रही हैं लेकिन अदाकारा ने हमेशा उसे आधारहीन करार दिया।

By parshv