सुपरस्टार शाहरूख की फिल्म चेन्नै एक्सप्रेस के रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं और किंग खान बड़े तूफानी अंदाज में राजधानी में अपनी फिल्म के प्रचार में लगे हैं और ऐसी ही एक पार्टी में फिल्म के प्रमुख कलाकारों के साथ दिल्ली की कुछ बड़ी और नामचीन हस्तियां मौजूद थी।

पार्टी का आयोजन आलीशान कार निर्माता कंपनी ऑडी की दिल्ली इकाई की तरफ से चेन्नै एक्सप्र…

चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे शाहरूख

सुपरस्टार शाहरूख की फिल्म चेन्नै एक्सप्रेस के रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं और किंग खान बड़े तूफानी अंदाज में राजधानी में अपनी फिल्म के प्रचार में लगे हैं और ऐसी ही एक पार्टी में फिल्म के प्रमुख कलाकारों के साथ दिल्ली की कुछ बड़ी और नामचीन हस्तियां मौजूद थी।

पार्टी का आयोजन आलीशान कार निर्माता कंपनी ऑडी की दिल्ली इकाई की तरफ से चेन्नै एक्सप्रेस के अदाकारों के लिए किया गया था। इसमें शाहरूख, दीपिका पादुकोण और निर्देशक रोहित शेट्टी सहित राशि टोड (ऑडी-दिल्ली सेंट्रल एंड गुड़गांव की प्रबंध निदेशक), मिकी टोड, कल्याणी चावला साहा, अयान अली खान, अमान अली खान, रीना ढाका, अब्राहम और राकेश ठाकोर जैसे चर्चित चेहरे शामिल थे।

मध्यरात्रि के करीब किंग खान के आते ही सितारों से सजी शाम रोशन हो उठी, लोग भी शाहरूख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शाहरूख ने पार्टी में कदम रखा सभी उन्हें देखने के लिए लपक पड़े। हालांकि अपने जाने पहचाने थ्री पीस सूट पहने शाहरूख के चेहरे पर उनकी व्यस्त दिनचर्या की थकान साफ नजर आ रही थी और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान वह खासे थके नजर आए।

उन्होंने थके होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा, मैं इसलिए थका हूं क्योंकि मैंने पूरे दिन काम किया। लेकिन मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं यह भी देखना चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं।

47 वर्षीय अभिनेता ने पूरी दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रचार किया। उन्होंने गुड़गांव के मॉल में और रविवार को एक क्लब में फिल्म का प्रचार किया और इसके बाद की शाम वह मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में दिखे।

पूरे प्रचार अभियान में उनकी सह कलाकार दीपिका पादुकोण उनके साथ थीं। उन्होंने कहा, मुझे शाहरूख बहुत अच्छे लगते हैं। फिल्म के सेट पर वह जिस तरह से मेरा ध्यान रखते हैं, वैसे और कोई नहीं रखता।

By parshv