चैन्नई में हुई श्रीदेवी की प्रार्थना सभा, पहुंचे साउथ के स्टार्स

0

11 मार्च को चैन्नई में श्रीदेवी के घर पर प्रार्थना सभा रखी गई. शनिवार को ही बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर चैन्नई के लिए रवाना हो गए थे.

साउथ फिल्मों के एक्टर अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी के साथ श्रीदेवी के घर पहुंचे. आपको बता दें कि अजित कुमार ने श्रीदेवी की कमबैक फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के तमिल रिमेक में अमिताभ बच्चन का रोल प्ले किया था. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर अजित और शालिनी की शेयर की है.

कुछ दिनों पहले बोनी ने हरिद्वार में श्रीदेवी का पिंडदान किया था. हरिद्वार में उनके साथ अनिल कपूर, अमर सिंह और मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे. उसके पहले बोनी और उनकी दोनों बेटियों ने रामेश्वरमजाकर श्रीदेवी का अस्थि विसर्जन किया था.

एक तेलुगू चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी के अंकल ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. उन्होंने कहा था कि बोनी कपूर की कुछ फिल्मों के पिटने के बाद परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था.

उन्होंने कहा कि इस दौरान श्रीदेवी काफी तनाव से गुजर रही थीं और इस मुसीबत से बाहर निकलने के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी तक बेच डाली थी. यही वजह थी कि उन्होंने इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए फिल्मों में वापस काम करना शुरू कर दिया.

बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. वो अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए वहां गई थीं.