बालीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म जय हो में आर्मी ऑफीसर में किरदार में नजर आएंगे और अपने सशक्त ऑफीसर के किरदार से रूपहले पर्दे पर दर्शकों को लुभाते नजर आएंगे। सलमान खान अपने भाई और फिल्मकार सोहैल खान के निर्देशन में बन रही फिल्म जय हो में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।
फिलहाल, इन दिनों सलमान खान रोमानिया में जय हो की शूटिंग कर रहे है और उन्हें फिल्म के सेट पर आर्मी ड्रेस में देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि जय हो में सलमान खान के अलावा डैनी, डेजी शाह, सना खान, तब्बू, अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल, यश टौक और मुकुल देव की मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीलिज होने वाली है।