जब घर पर न्यूबॉर्न बेबी हो तो काम करना कौन चाहेगा-सैफ अली खान

0

एक्टर सैफ अली खान अपने काम के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं, इसी के साथ वो फैमिली मैन भी हैं. वो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में बैलेंस बना कर रखते हैं. अब वो जल्द ही चौथे बच्चे के पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. इसी बीच सैफ ने पैटरनिटी लीव की महत्वतता के बारे में बार की. बता दें कि जब सारा अल खान पैदा हुई थीं तब भी सैफ अली खान ने पैटरनिटी लीव ली थी.

‘जब घर पर न्यूबॉर्न बेबी हो तो काम करना कौन चाहेगा. अगर आप अपने बच्चे को बढ़ते हुए नहीं देख रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं. मैं काम से समय निकाल सकता हूं- ये एक प्रिविलेज पॉजिशन है. 9 से 5 के रूटीन फॉलो करने के बजाय, मैं एक एक्टर की तरह जीता हूं. हर चीज के लिए आपका धर्म और अप्रोच आपके करियर पर आधारित है.’

मालूम हो कि सैफ अली खान पहले से ही तीन बच्चों के पिता हैं. उन्हें पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. करीना कपूर से उन्हें बेटा तैमूर है.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सैफ कुछ समय पहले वैब सीरीज तांडव में नजर आए थे. इस वेब सीरीज में सैफ लीड रोल में थे. लेकिन वेब सीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ. वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने के आरोप थे. वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की गई थी.