महान पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर जानी मानी अभिनेत्री जया बच्चन को 24 अप्रैल को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।जया को भारतीय रंगमंच और सिनेमा के प्रति उनकी समर्पित सेवाओं के लिए पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर मास्टर दीनानाथ (विशेष पुरस्कार) पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। लता ने कहा, ‘मुझे उनकी सभी फिल्में पसंद है। मैं बच्चन परिवार को ब…
महान पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर जानी मानी अभिनेत्री जया बच्चन को 24 अप्रैल को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।जया को भारतीय रंगमंच और सिनेमा के प्रति उनकी समर्पित सेवाओं के लिए पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर मास्टर दीनानाथ (विशेष पुरस्कार) पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। लता ने कहा, ‘मुझे उनकी सभी फिल्में पसंद है। मैं बच्चन परिवार को बहुत पसंद करती हूं।’ जया ने षिकेश मुखर्जी की फिल्म अभिमान में एक उभरती पाश्र्व गायिका की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका की प्रेरणा उन्होंने लता से ही ली थी।संगीत साम्राग्यी लता ने कहा, ‘मुझे याद है कि जया अभिमान की शूटिंग से पहले मेरे गाने की रिकार्डिंग के लिए आती थी। रिकार्डिंग के दौरान वह मुझे एकटक नज़र से देखती रहती थीं और मैं यह सोचती रहती थी कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं। जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे पता लगा कि उन्होंने कहीं न कहीं मेरी भाव भंगिमाओं की नकल की है, मसलन मैं जैसे खड़ी होती हूं या जिस तरह अपना पल्लू ठीक करती हूं।’संगीत और फिल्मों में अतुलनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए लता जी के पिता के नाम पर मास्टर दीनानाथ पुरस्कार शुरू किया गया था। इस पुरस्कार से जाने माने संगीतग्यों, कलाकारों, अभिनेताओं, नाटककारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को स्मृति चिह्न और 1,01,001 रुपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। सुरेश वाडेकर और वंदना गुप्ते को मराठी रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।80 वर्षीय लता मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बड़ी प्रशंसक है। यह पूछने पर कि सचिन को कभी दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया, उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए हैं क्योंकि हमने खेल वर्ग में पुरस्कार नहीं दिए हैं लेकिन हम निश्चित ही उन्हें सम्मानित करना चाहेंगे।’