जल्‍द बजेगा सलमान खान का बैंड-बाजा?

0

इमालवा- सलमान प्यार के चर्चे तो आपने सुने ही होंगे कभी ऎश्वर्या तो कभी कैटरीना कैफ के साथ सलमान का नाम जोडा जाता था। लेकिन अबकि बार किसी ओर के साथ ही सलमान का नाम जोडा जा रहा है। चौकिए मत वह नाम रोनियाई टीवी एंकर लूलिया वंटूर एक गौरी मेम है जिस पर सल्लू भाई का दिल आ गया। सल्लू आजकल फुरसत के पलों में इस गोरी मेम से इश्क लडाते दिखे जाते है। लगता है अब सल्लू ने अब शादी करने का मन बना लिया। 

दरअसल सलमान खान 47 बरस के हो चुके है। सल्लू का दो साल से रोमानियाई टीवी एंकर लूलिया वंटूर से रोमांस परवान चढते दिख रहा है। गोवा में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान फुरसत के पलों में लूलिया के साथ देखे गए हैं। अभिनेता के करीबियों का इस बारे में कहना है कि लूलिया से शादी के सवाल पर सलमान गंभीर दिख रहे हैं। 

दोनों के रिश्तों को लेकर बॉलीवुड में इन दिनों खूब चर्चाएं हैं। दोनों एक-दूसरे को खूब अहमियत दे रहे हैं। सलमान की जिंदगी में लूलिया की झलक साफ दिखाई दे रही है। अब तो सलमान का हर नजदीकी उन्हें लूलिया से शादी की सलाह दे रहा है। शादी के सवाल पर सल्लू की खामोशी भी बयां कर रही है कि वह भी लूलिया से रिश्तों को लेकर कितने संजीदा हैं।