पहले तो टीम इंडिया के डैशिंग कैप्टन विराट कोहली ने वेलेन्टाइन डे के दिन सोशल मीडिया पर अपनी और अनुष्का की तस्वीर शेयर करके सबको चौंक दिया और उसके बाद उस फोटो को डिलीट करके सबको हैरानी में डाल दिया।
जिसमें से कुछ कमेंट तो काफी फनी थे और कुछ ऊल-जूलूल थे, जिसके बाद कोहली ने अपनी और अनुष्का की फोटो को फेसबुक और ट्विटर से डिलीट कर दिया। कुछ लोगों ने तो कोहली की फोनो पर फनी एंगल भी एड कर दिए थे। इनमें से एक कमेंट ये भी था, जिसमें ये कहा गया कि विराट ने अनुष्का के साथ वाला अपना फोटो इसलिए डिलीट कर दिया क्योंकि पीछे बजरंग दल था। हालांकि विराट की ये फोटो अभी भी इंस्ट्रागाम पर मौजूद है।