वर्तमान समय में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती में व्यस्त हैं इसके बावजूद वो अपनी अगली फिल्म की तैयारी करने में लगे हुए है। जी हां इस बात का इशारा इस तरह मिलता है कि भंसाली जल्द ही अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। इस खबर को जावेद ने खुद कंफर्म किया है। बताया जा रहा है कि, मिजान जाफरी को संजय अपनी बहन बेला की बेटी शर्मिंन सहगल के साथ बॉलीवुड में ब्रेक देंगे। काफी दिनों से चर्चा थी कि भंसाली उन्हें लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। मिजान ने भंसाली के साथ फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।
वहीं मिजान को मार्शल आर्ट्स भी आती है और वह थियेटर से भी जुड़े रहे हैं। यही नहीं बताया जाता है कि अपने पिता जावेद जाफरी की तरह मिजान भी बेहतरीन डांसर हैं। वैसे मिजान ने न्यूयॉर्क में 4 साल फिल्म मेकिंग और विजुअल आर्ट्स की पढ़ाई की हैं। जावेद जाफरी ने भी एक ट्वीट से इस खबर को पक्का कर दिया है कि उनका बेटा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है।