बॉलीवुड में कई दमदार रोल करने वाले अभिनेता इरफान खान धीरे धीरे हॉलीवुड में भी अपने पैर पसार रहे हैं. पक्की खबर है कि डायनासॉर पर आधारित फिल्म जुरासिक पार्क की चौथी सीरीज में इरफान खान भी नजर आएंगे.
जुरासिक पार्क सीरीज की अगली फिल्म का निर्माण स्टीफन स्पीलबर्ग कर रहे हैं. हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि इरफान का इस फिल्म में क्या किरदार होगा लेकिन ये बताया जा रहा है कि वो एक अहम किरदार में होंगे. इस फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी काम कर रहे हैं.
इरफान इससे पहले भी हॉलीवुड के फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लाइफ ऑफ पाइ और स्लमडॉग मिलेनियर में अपने अभिनय का वो लोहा मनवा चुके हैं.