विश्व के सबसे पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल ‘कान’ की शुरुआत जबरदस्त वर्षा के बीच फेंच रिविएरा में बाज लुरमन की फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ के प्रदर्शन के साथ हुई है। यह 66वां कान फिल्म फेस्टिवल है और इस बार यहां भारतीय कलाकारों की चमक देखने को मिलेगी।
इस बार हॉलीवुड के लियोनार्डो डिकैप्रियो और ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में उनके को-आर्टिस्ट बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ…

विश्व के सबसे पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल ‘कान’ की शुरुआत जबरदस्त वर्षा के बीच फेंच रिविएरा में बाज लुरमन की फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ के प्रदर्शन के साथ हुई है। यह 66वां कान फिल्म फेस्टिवल है और इस बार यहां भारतीय कलाकारों की चमक देखने को मिलेगी।
इस बार हॉलीवुड के लियोनार्डो डिकैप्रियो और ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में उनके को-आर्टिस्ट बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 66वें कान फिल्म महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की। अगले 14 दिनों तक कॉन फिल्म महोत्सव में पूरी दुनिया से आई दर्जनों चर्चित फिल्में दिखायी जाएंगी। अनुराग कश्यप की भी चार फिल्मों का प्रदर्शन इस बार कान में किया जाएगा, जो बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ी बात है।
बता दें कि बिग बी के साथ फिल्म के लीड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो और टोबी मैगउर, निर्देशक बज लुहरमन, को स्टार केरी मुलिगन, एलिजाबेथ डेबिकी, इस्ला फिशर, कैथरीन मार्टिन भी मौजूद थे।
बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन कान फिल्म समारोह में में बतौर जूरी पेश होने जा रही है। जूरी मेंबर में विद्या के अलावा हॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग, जापानी फिल्म निर्देशक नाओमी कॉस, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन, लाइफ ऑफ पाई जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले ताइवानी निर्देशक आंग ली और ऑस्ट्रियाई अभिनेता क्रिस्टोफर वॉल्ट्ज़ शामिल होंगे।
अमिताभ बच्चन कान फेस्टिवल की औपचारिक घोषणा करने को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी यह खुशी ट्विटर पर जाहिर करते हुए लिखा है, ‘मैं कॉन में हूं, यह अद्भुत अनुभव है। इसे मैं शायद ही कभी भुला पाउंगा।’