बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नया गाना रिलीज हो चुका है। गाने का नाम है हुकअप। टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का तीसरा गाना ‘हुकअप’ आज रिलीज हो चुका है। जैसे ही गाना रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर ये वायरल होने लगा।
आपको बता दें कि इस गाने की खास बात यह है कि इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की पहली एक्ट्रे स आलिया भट्ट नजर आ रही हैं। इस गाने में दोनों की बेहतरीन केमेस्ट्री बनती दिखाई दे रही है।
हाल ही में इस गाने का प्रोमो रिलीज किया गया था जिसकी जानकारी आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ दोनों ही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को इस बात की जानकारी दी थी। आलिया भट्ट इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस का हिस्सा होंगी।