नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, मगर खबर है कि उनकी यह फिल्म विवादों में फंस गई है। विवाद की वजह है इस फिल्म का टाइटल। इसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। साथ ही इस फिल्म से कुछ सीन हटाने की भी मांग की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चित्रकूट के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान और सलमान खान को लीगल नोटिस भेजकर इसका टाइटल बदलने की मांग की है। साथ ही इस फिल्म से कुछ सीन भी हटाने को कहा है। इस नोटिस में कहा गया है कि बजरंगबली हिंदुओं के देवता हैं और उनको बजरंगी भी कहा जाता है।

ऐसे में उनके नाम के साथ भाईजान जोड़ना सही नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है और इसमें सलमान खान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की कहानी एक छोटी पाकिस्तानी बच्ची से शुरू होती है, जो खोकर भारत आ जाती है।

By parshv