मुंबई। सदी के महानायक और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के आदर्श परिवार को लगता है किसी की नजर लग गई है। खबरें आ रही हैं कि उनके परिवार में दरार पड़नी शुरू हो गई और जल्दी उनका हंसता-खेलता परिवार अलग होने जा रहा हैं।
एक वेबसाइट की माने तो अमिताभ बच्चन की बहू और फिल्म अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन अब उनसे अलग होना चाहती हैं। ऎश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन में अनबन है और इसी सास-बहू के झगड़े की वजह से बिग बी के घर से ऎश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अलग होना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऎश्वर्या अब पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ अलग रहने की योजना बना रही हैं।
हालांकि, बच्चन परिवार और उनके करीबी इस बात को लेकर अभी सहमत नहीं है। ऎसे में क्या बच्चन परिवार अलग होगा ? ऎश्वर्या और अभिषेक बिग बी से अलग रहेंगे ? क्या आराध्या के बिना बच्चन रह सकेंगे ? ऎसे तमाम सवाल सिर्फ सवाल ही बने रहेंगे। वैसे वेबसाइट के अनुसार जल्द ही परिवार के अलग होने का खुलासा हो जाएगा।