प्रियंका चोपड़ा अपनी हर फिल्म के लिए हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करती है। इन दिनों प्रियंका ओलंपिक कास्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं। इसके लिए वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक और बॉडी पर भी काफी मेहनत कर रही हैं।
मेरीकॉम एक बड़ी मुक्केबाज हैं, इसलिए उनकी बॉडी और मसल्स काफी अच्छे हैं। लेकिन प्रिय…
प्रियंका चोपड़ा अपनी हर फिल्म के लिए हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करती है। इन दिनों प्रियंका ओलंपिक कास्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं। इसके लिए वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक और बॉडी पर भी काफी मेहनत कर रही हैं।
मेरीकॉम एक बड़ी मुक्केबाज हैं, इसलिए उनकी बॉडी और मसल्स काफी अच्छे हैं। लेकिन प्रियंका के ट्रेनर समीर जौरा का कहना है कि उन्हें मेरीकॉम का कैरेक्टर प्ले करने के लिए मसल्स बनाने की कोई जरूरत नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका को वजन न बढ़ाने की सलाह दी है। जौरा ने बताया, ”हम चाहते हैं कि प्रियंका का शारीरिक सौष्ठव मेरीकॉम की तरह हो, लेकिन मैं नहीं चाहता कि अतिरिक्त वजन और मसल्स से उनकी नेचुरल ब्यूटी पर गलत असर पड़े।”
इस फिल्म को डायरेक्टर उमंग कुमार हैं। जौरा के मुताबिक प्रियंका बेहद मेहनती और काम के लिए डिवोटेड एक्ट्रेस हैं। इसलिए वह हर किरदार के लिए अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करती है। फिर चाहे हो फिल्म ‘सात खून माफ’ हो जिसमें उन्होंने एक ही किरदार में कई शेड्स को पर्दे पर उतारा था या फिर ‘बर्फी’ जिसमें उन्होंने एक मानसिक रोगी लड़की का किरदार निभाया था।
जौरा को यकीन है कि प्रियंका मेरीकॉम के कैरेक्टर को भी बहुत अच्छी तरह से निभाएंगी और लोगों को उसका यह रूप भी बहुत भाएगा।