ट्रेन में घूमकर फिल्‍म का प्रमोशन करेगी घनचक्‍कर की टीम

0

डर्टी पिक्‍चर में एक साथ दिखे इमरान हामशी और विद्या बालन की जोड़ी एक बार‍ फिर फिल्‍म घनचक्‍कर में नजर आने वाली हैं लेकिन इससे भी ज्‍यादा रोचक बात यह है कि दोनों सितारें फिल्‍म प्रमोशन के लिए लोकल ट्रेन का चक्‍कर लगाएंगे।निर्देशक राजकुमार गुप्‍ता की मानें तो फिल्‍म में कॉमेडी के साथ-साथ ट्रेन भी अहम हिस्‍सा है इसलिए उन्‍होंने इसका प्रमोशन कुछ इस अंद… ट्रेन में घूमकर फिल्‍म का प्रमोशन करेगी घनचक्‍कर की टीम

डर्टी पिक्‍चर में एक साथ दिखे इमरान हामशी और विद्या बालन की जोड़ी एक बार‍ फिर फिल्‍म घनचक्‍कर में नजर आने वाली हैं लेकिन इससे भी ज्‍यादा रोचक बात यह है कि दोनों सितारें फिल्‍म प्रमोशन के लिए लोकल ट्रेन का चक्‍कर लगाएंगे।निर्देशक राजकुमार गुप्‍ता की मानें तो फिल्‍म में कॉमेडी के साथ-साथ ट्रेन भी अहम हिस्‍सा है इसलिए उन्‍होंने इसका प्रमोशन कुछ इस अंदाज में कराने की सोची। फिल्‍म के प्रमोशन के लिए इमरान और विद्या की जोड़ी मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलूरू और अहमदाबाद की लोकल ट्रेनों में मुसाफिरों के साथ सफर करते हुए नजर आने वाले हैं।हालांकि फिल्‍म में संजू बाबा भी अभिनय करने वाले थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्‍होंने इस मूवी से हटने का निर्णय कर लिया है। विद्या की फिल्‍म की शूटिंग शादी से पहले ही कर दी थी लेकिन बावजूद फिल्‍म 28 जून को सिनेमाघरों में नजर आने वाली है।