मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ट्विटर के शहंशाह वही हैं। बिग बी ट्विटर पर भारत की सबसे चर्चित भारतीय हस्ती बने हुए हैं और अब इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) हो गई है।
इससे खुश बिग बी ने ट्वीट किया, ‘ट्विटर पर आखिरकार 13 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद। 13 मिलियन।’
पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्विटर पर बिग बी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो इस मीडियम पर सक्रिय रहने वाले और सबसे लोकप्रिय एक्टर हैं।