मुंबई। रितिक रोशन भले ही अपनी फिल्मों की शूटिंग अभी नहीं कर पा रहे हों लेकिन वे दूसरे कामों में खुद को व्यस्त रखे हुए हैं।
रितिक रोशन अभी अपने हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका में हैं और 18 दिसंबर तक ही मुंबई लौट पाएंगे। भले ही वे अपने तेज सिरदर्द के कारण शूटिंग नहीं कर पा रहे हों लेकिन बतौर डिजाइनर उनका नया रोल जारी है।
रितिक ने अपना लाइफस्टाइल अपैरल और कैशुअल विअर लेबल एचआरएक्स हाल ही में ऑनलाइन लॉन्च किया है। अब वे अगले साल तक इसे रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध करवाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
सूत्र ने बताया कि अपनी फिल्म कृष 3 के रिलीज होने के तुरंत बाद उन्होंने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए एक स्पेशल फोटो शूट किया था। रितिक अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी अवतार को इस जरिए आगे ले जाना चाहते हैं। अपने लुक और फैशन सेंस के लिए मशहूर एक्टर अब दूसरों को भी अपने जैसा तैयार करने के मूड में है।
सूत्र ने आगे कहा कि कपड़ों की डिजाइन और फैब्रिक तक में रितिक रुचि ले रहे हैं। उन्हें आशा है कि उनकी यह भारतीय रेंज विदेशी नामों के बीच जरूर जगह बनाएगी। अपने फैन्स को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कैजुअल लाइन से शुरुआत की है।