मुंबई। बॉलीवुड के तीनों खान, रणबीर कपूर, ऋतिक रौशन सरीखे सुपरस्टार्स की मौजूदगी के बावजूद महानायक अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े ब्रांड बने हुए हैं। प्रतिष्ठित पत्रिका स्क्रीन द्वारा हाल हीं मे कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है। 2013 के लिए कराए गए सर्वे में अमिताभ बच्चन को लोगों ने 37 प्रतिशत वोट देकर नंबर वन ब्रांड बनाया है वहीं किंग खान शाहरुख दूसरे स्थान पर रहे।
अमिताभ की ब्रांड वैल्यू का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवा वर्ग में लंबी फैन फॉलोविग होने के बावजूद शाहरुख खान 37 के मुकाबले महज 14 प्रतिशत वोट ही हासिल कर सके। इस सर्वे में दबंग स्टार सलमान खान 12 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान को 9 प्रतिशत जबकि जवां दिलों के धड़कन रणबीर कपूर को 8 प्रतिशत लोगों ने एक मजबूत ब्रांड माना है।
लोगों से जब यह पूछा गया कि वह कौन सी चीजें हैं जो अमिताभ को नंबर वन ब्रांड बनाती हैं तब लोगों के दिए गए जवाब काफी चौकाने वाले थे,18 प्रतिशत लोग अमिताभ के टैलेंट को 12 प्रतिशत उनके परफेक्शन को 11 प्रतिशत इंटेलीजेंस को 8 प्रतिशत हार्डवर्क के कायल हैं।