फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली बॉलिवुड के उन डायरेक्टरों में से हैं, जिनका जोर वास्तविकता और खूबसूरती पर खास होता है और दीपिका पादुकोण कुछ ऐसी ही कोशिशों पर आगे बढ़ती दिख रही हैं। अपने कैरक्टर में पूरी तरह से ढलने के लिए दीपिका अपने बालों को बढ़ाने को लेकर एक्स्ट्रा मेहनत कर रही हैं और इसे मेंटेन भी रख रही हैं। ‘पद्मावती’ में वह रानी पद्मावती (जो रानी पद्मिनी के नाम से भी चर्चित थीं) के रोल में नज़र आ रही हैं, जिनके बारे में कहा जाता रहा है कि वह काफी खूबसूरत थीं।
उस समय में महिलाओं के बाल लंबे होते थे और इसलिए दीपिका ने इस कैरक्टर में ढलने के लिए तैयारियां पहले से ही शुरू कर दीं। वह अपने बालों को नहीं कटवा रहीं। ऐक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इससे उनके लुक की वास्तविकता बरकरार रहेगी।
उन्होंने कहा, वैसे तो इसके लिए कॉस्मेटिक एक्सटेंशन एक ऑप्शन है ही, लेकिन भंसाली और वह खुद भी चाहती हैं कि उनके खुद के बाल इतने लंबे हो कि एक्सटेंशन कम से कम यूज़ करना पड़े। दीपिका पिछले कुछ महीनों से अपने बाल न कटवाकर इसे बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं।