बॉलिवुड की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख और काजोल एक बार फिर से रोहित शेट्टी की फिल्म में साथ में नजर आनेवाले हैं। रोहित की इस अगली फिल्म ‘दिलवाले’ में लंबे समय बाद शाहरुख और काजोल नज़र आएंगे। लेकिन, इस फिल्म को लेकर जो नई और खास खबर है वह यह है कि फिल्म में एक छोटे से किरदार में अजय देवगन भी मौजूद होंगे।

वैसे, जहां शाहरुख और काजोल इस फिल्म से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, वहीं शाहरुख और अजय देवगन पहली बार फिल्मी पर्दे पर साथ नज़र आएंगे। फिल्म जगत में इन दोनों सितारों के बीच अनबन की खबरें छाई रहीं हैं। आपको बता दें कि अब तक रोहित ने जितनी फिल्में भी बनाई हैं उनमें से सिर्फ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को छोड़कर सारी फिल्में अजय के साथ ही बनाई है। खबर है कि इस छोटे से रोल के लिए अजय रोहित को मना नहीं कर सके, हालांकि उन्होंने हामी भरने के लिए काफी वक्त लिया।

अब देखना यह है कि शाहरुख और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी उनकी केमिस्ट्री अजय की मौजूदगी के बावजूद यहां बन पाती है या नहीं! इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी भी नज़र आएगी।

By parshv